लोकोक्ति से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


लोकोक्ति (proverbs) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

1. कहावत को कहते हैं?
(A) लोकोक्ति, (सूक्ति, सुभाषित), कही हुई बातें
(B) बढ़ा-चढ़ा कर कहना
(C) छोटे से वाक्यांश में कुछ कहना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)

2. 'एक अनार सौ बीमार' कहावत का अर्थ हैं?
(A) अत्यन्त कम
(B) हर हाल में मुसीबत
(C) एक ही वस्तु के अनेक आकांक्षी
(D) दुहरा फायदा
उत्तर- (C)

3. 'जल में रहकर मगर से बैर' कहावत का अर्थ हैं?
(A) अपराधी हमेशा शंकित रहता है
(B) बड़ों से शत्रुता नहीं चलती
(C) मगरमच्छ से दुश्मनी
(D) जल में मगर के साथ रहना
उत्तर- (B)

4. 'जिस दूल्हा तस बनी बारात' कहावत का अर्थ हैं?
(A) जिससे लाभ हो उसी का पक्ष लें
(B) जो जिसके योग्य हो उसे वही मिलता है
(C) लालच में कोई काम करना
(D) जैसा मुखिया वैसे ही अन्य साथी
उत्तर- (D)

5. 'नाच न आवे आँगन टेढ़ा' कहावत का अर्थ हैं?
(A) बुरे लोगों का स्वभाव नहीं बदलता
(B) नाचने का मन नहीं होना
(C) अपने दोष (अयोग्यता) को छिपाने के लिए दूसरे के दोष निकालना
(D) सीधे आँगन में नाचने की इच्छा
उत्तर- (C)

6. 'दूध का दूध पानी का पानी' कहावत का अर्थ है?
(A) दूध में पानी मिला होना
(B) असम्भव कार्य हो जाना
(C) दो को दिया काम बिगड़ जाता है
(D) ठीक-ठाक न्याय हो जाना
उत्तर- (D)

7. 'दूर के ढोल सुहावने' कहावत का अर्थ है
(A) ढोल को दूर रखना
(B) ढोल को अपने पास से हटा देना
(C) दूर की वस्तु अच्छी लगना
(D) ढोल के बारे में दूर की सोचना
उत्तर- (C)

8. 'पढ़े फारसी बेचे तेल यह देखो कुदरत का खेल' कहावत का अर्थ है।
(A) फारसी पढ़े-लिखे तेल बेचते हैं
(B) कुदरत के खेल में फारसी तेल बेचते हैं
(C) योग्यतानुसार कार्य न मिलना
(D) सभी के गुण समान नहीं होते
उत्तर- (C)

9. बोया पेड़ बबूल का आम कहाँ से होय
(A) बबूल का पेड़ आम के पेड़ जैसा होता है
(B) बबूल का पेड़ आम के पेड़ से अच्छा होता है
(C) बुरे कर्मों की अपेक्षा कलंकित होना अधिक बुरा है
(D) बुरे कर्मो का परिणाम, अच्छा नहीं हो सकता
उत्तर- (D)

10. 'यह मुँह और मसूर की दाल' कहावत का अर्थ है?
(A) मसूर की दाल का महँगा होना
(B) मूर्ख अच्छी वस्तु की कद्र नहीं करते
(C) अपने को बड़े व्यक्तियों में गिनना
(D) अपनी योग्यता से अधिक पाने की उम्मीद
उत्तर- (D)